चकाई/जमुई,प्रखंड के रेफरल हॉस्पिटल के प्रांगण में वर्ल्ड विजन इंडिया और चकाई रेफरल हॉस्पिटल के सौजन्य से स्तनपान दिवस के अवसर पर स्तनपान दिवस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास हेतु सबसे महत्वपूर्ण पहलू में से एक है. जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान,6 माह तक सिर्फ स्तनपान एवं 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र तक के बच्चों को स्तनपान जारी रखना बच्चे एवं माताओं के लिए काफी लाभप्रद है.
वर्ल्ड विजन संस्था के प्रतिनिधि जियास कुमार नंदा ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है. इस जागरूकता अभियान का मकसद नए माता-पिता के बीच जागरूकता पैदा करना और दुनिया भर में शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है. विश्व स्तनपान सप्ताह इस चुनौतीपूर्ण समय में स्तनपान व्यवहारों के प्रोत्साहन एवं सुदृढ़ीकरण करने का अवसर प्रदान कर रहा है. इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है “स्तनपान की रक्षा करना एक साझा जिम्मेदारी है” इस अवसर पर बीसीएम सुनील प्रसाद,वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के तरफ से सुनील कुमार लकड़ा, प्रताप पाणिग्रही,निमन तिर्की,नाबर्ट हेम्ब्रम मौजूद थे. यह जागरूकता रथ चकाई प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में आज से लेकर अगले 7 दिन तक गांव-गांव जाकर लोगों के बीच स्तनपान के ऊपर जागरूकता को फैलाने का काम करेगी.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट