सिकंदरा,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर टीकाकरण के लिए लगाए गए सभी कर्मी सोमवार को कार्य पर जाने से इनकार कर दिया. बहिष्कार करते हुए सभी कर्मियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सिकंदरा हॉस्पिटल में सोमवार को प्रदर्शन करते हुए हॉस्पिटल प्रभारी से मुलाकात करने की बात कही. इस दौरान प्रखंड के कई जगहों पर कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ.
बता दे कि सिकंदरा अस्पताल में टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने को लेकर कुल 60 युवक को संविदा कर्मचारियों के रूप में बहाल किया गया था. प्रदर्शन कर रहे हैं सूरज कुमार, अश्वनी कुमार, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, बंटी कुमार, नितीश कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार आदि सभी कर्मियों का कहना है कि हम सभी चार माह से लगतार टीकाकरण कार्य मे लगे है. इसके बाबजूद भी हम सभी को एक भी माह का मासिक भुगतान नही किया गया है.
अविलंब भुगतान की मांगों को लेकर आज सभी कर्मी सिकंदरा स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी खुस्तर आजमी के कार्यालय के समीप इकट्ठा होकर अपनी बात रखने के लिए पहुंचे है. परंतु चिकित्सा प्रभारी अपने कार्यालय में नही है,और वह किसी भी प्रकार के आश्वासन नही मिलने के चलते संविदा कर्मियों में आक्रोश है. इसके मद्देनजर सोमवार को सभी सीएचसी में सेवारत कर्मियों अपने कार्यो पर नही गए.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट