वैशाली जिला लोजपा कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह जी द्वरा महुआ निवासी स्वर्गीय मुन्सी लाल पासवान पूर्व विधायक महुआ के कन्धों से कन्धों मिलाकर चलने वाले लोकप्रिय एव क्रन्तिकारी साथी जन जन के चहेता श्री प्रमोद पासवान को महुआ प्रखंड लोजपा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।श्री पासवान को जिला अध्यक्ष श्री सिंह द्वरा निर्देशित किया गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड कमिटी एव पंचायत कमिटी बनाकर जिला मुख्यालय को सुपुर्द करें।इनके नव मनोनीत करने पर वैशाली जिला छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान ने कहा कि इनके मनोयन से महुआ प्रखंड को एक मजबूत कर्मठ शील एव क्रन्तिकारी साथी के नेतृत्व में संगठन एक नए मुकाम को हासिल करेगी,
विज्ञापन
छात्र लोजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान ने ख़ुशी जाहिर की।
नव मनोनीत कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के द्वरा लोजपा एव दलित सेना के संस्थापक माननीय श्री रामविलास पासवान जी एव लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद माननीय श्री चिराग पासवान जी एव दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा के सांसद माननीय श्री पशुपति कुमार पारस बाबू एव बिहार लोजपा प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकसभा सांसद माननीय श्री प्रिंस राज के प्रति आभार प्रकट किया।साथ ही उन्होंने आशा दिलाया कि अपने कर्तव्य निष्ठापूर्वक पार्टी के जीवन भर सेवा करता रहूंगा।
संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट
वैशाली, प्रमोद पासवान को महुआ प्रखंड लोजपा कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया
