सोनो बाजार के व्यवसायी कैलाश बरनवाल से नक्सली के नाम पर मोटी रकम कि बार-बार फोन पर धमकी देकर मांगने वाला आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा. बता दें कि सोनो बाजार के व्यवसाई कैलाश बरनवाल को नक्सली के नाम पर चिट्ठी देकर मोटी रकम मांगा जा रहा था. रकम नहीं देने पर उनके परिजनों को हत्या कर देने की धमकीं फोन करके दिखा जा रहा था.
नक्सली नाम कि धमकी से पूरा परिवार दहशत में था. व्यवसायी समेत उनके परिजनों इस कारनामे से दहशत में थे. व्यवसायी के लोगों ने जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, जमुई एएसपी अभियान सुधांशु कुमार से मिलकर नक्सली के नाम पर रकम मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति की नंबर को देते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. पुलिस प्रशासन ने व्यवसायी लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएग.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछा कर फिरौती मांगने वाले पीयूष सिंह पिता त्रिभुवन सिंह ग्राम टिहिया थाना खैरा आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति इससे पूर्व में भी लूट कांड में जेल जा चुका हैं.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट