सोनो बाजार के पंचायत भवन में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शनिवार को महिलाएं और पुरुष की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भारी उमस के कारण टीका के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीड़ को नियंत्रण को रखने के लिए मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गार्ड ने लोगों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्वक टीका लेने को कहा गया।
टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गार्ड द्वारा पहल पर अलग-अलग कतार बनाए गए,फिलहाल भीड़ होने की वजह से यहां पर लोगों ने टीकाकरण के लिए एक दूसरे पर बेताब थे। जिससे कुछ लोगों को बिना टीका लिए ही घर वापस जाना पड़ा। पंचायत भवन में टीका केंद्र पर कोविड 19 का जांच के लिए व्यवस्था किया गया है। जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मी रेनू सिन्हा एएनएम खुशबू कुमारी अजीत कुमार संजू कुमारी विद्या कुमारी यह सभी कर्मी जांच करके वैक्सीन लेने के बाद ही टिका लेने की सलाह दी जा रही थी। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, एएनएम ललिता कुमारी, सुलेखा कुमारी, मधुबाला कुमारी, सुनीता कुमारी के अलावे कोविड-19 आरबीएसके एक्सप्रेस टीम डॉ नागेंद्र कुमार सोनो समुदायिक केन्द्र के कर्मी मौजूद थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट