खैरा/जमुई,खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार की दोपहर एक पति ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर कर मार दिया. हत्या के बाद ससुराल वालों ने शव को कपड़े में लपेटकर शव छुपाने का प्रयास किया. तब तक इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया. पुलिस को देखते ही घर वाले फरार हो गए.
हत्या के बारे में मृतक महिला बेटी ने देखिए क्या कहा
मृतक महिला बिशनपुर गांव निवासी केदार तांती के पुत्री सुनैना देवी बताई जा रही है। मृतक महिला के भाई पिंकू तांती ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या का आरोप बहनोई एवं उनके ससुराल वालों पर लगाया है. मृतक महिला के पुत्री पूनम कुमारी, सोनम कुमारी, अंश कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन मेरे मम्मी को परिवार के सभी सदस्य गाली गलौज एवं मारपीट किया करते थे. रविवार की दोपहर मेरे पापा रंजय तांती एवं मुन्ना तांती शराब के नशे में धुत होकर मेरे मम्मी के साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या के बाद खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. पुलिस द्वारा हत्या की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
सौरभ कुमार पांडे की रिपोर्ट