बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडो चौक के पास शराब के नशे में हो हंगामा करते दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिफ्तार शराबी की पहचान मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के निवासी दिलखुश कुमार पिता बिनोद रजक तथा दूसरे शराबी थाना क्षेत्र के ही बिशनपुर गांव निवासी सोनू रजक पिता राजेंद्र रजक के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष को सुचना मिला पांडो चौक पर युवक शराब के नशे में धुत होकर रास्ता में आने जाने वाले लोगों के साथ बदतमीजी तथा हो हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर जब गश्ती दल पहुंचा तो दोनो को को हंगामा करते पाया। तभी पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचोपरांत आरोपी शराब पिए हुए पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद कहते हैं की शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
शराब के नशे में हंगामा करते दो शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
