बरहट, शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे तीन शराबियों को मलयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में दिया। शराबियों की पहचान थाना क्षेत्र के पतौना मुसहरी निवासी रौशन मांझी , चलित्र मांझी एबं थाना क्षेत्र के ही मलयपुर बस्ती निवासी जितेंद्र ठाकुर है। बताया जाता है कि मलयपुर थाना अध्यक्ष को सूचना मिला की पतौना मुसहरी में शराब के नशे में धुत होकर शराबी हंगामा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर हंगामा कर रहे तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर थाना ले आया। जिसके बाद शराबियों गिरफ्तारी से नाराज परिजन ने जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग पतौना चौक को जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर पहुंचे मलयपुर थाना अध्यक्ष राजबर्धन ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर हटाया। सड़क जाम से दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई। जिससे की आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुआ। बताया जाता है कि जिस समय शराबियों को पकड़कर पुलिस थाना ला रही थी उस समय भी शराबी के परिजनों ने पुलिस कस्टडी से उसे छुड़ाने का प्रयास किया था। इस संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार कहते हैं कि तीनों शराबियों पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सड़क जाम करने को लेकर कई अज्ञात पर मामला दर्ज की गई है। पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट