बरहट, थाना क्षेत्र के पांडो चौक पर मंंलवार को शराब पीकर हो हंगामा करते पांच शराबी को बरहट पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के लकड़ा गांंव के सुरेश यादव पिता लक्ष्मी यादव विशनपुर के राजेश कुमार पिता लखन यादव व बिशनपुर के रंजीत मांझी पिता लाल मांझी,भूदान पूरी के कार्तिक मांझी पिता लाल मांझी व अशोक मांझी पिता मेहंदी मांझी के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पांडो चौक पर कुछ लोग शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे हैं। जानकारी पाकर गश्ती दल ने उक्त स्थल पर पहुंच हंगामा कर रहे सभी शराबी को अपने कब्जे में ले लिया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचोपरांत सभी लोग शराब के नशे में पाए गए।तब पुलिस ने सबों को हिरासत में ले लिया।इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपी को को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट