सोनो थाना के मुख्य दरवाजे की समीप मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान जांच लगातार चलाया जा रहा है.इसी क्रम में वाहन पर सफर कर रहे शराब की नशे में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कारवाई लगातार किया जा रहा है.यह बता दें कि बिहार में शराब की खरीद बिक्री से लेकर शराब पीने पर भी पाबंदी पूर्ण रूप से लगाया गया है, उसके बावजूद भी लोग शराब पीने पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं.
सोनो थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान के क्रम में चार वाहन से देसी और विदेशी शराब के साथ नशें की हालत में दस व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति की जांच पड़ताल कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर से पुलिस ने विदेशी शराब आई वी कंपनी का 375ml की एक बोतल दुसरी और 375ml की विदेशी शराब की बोतलें की सील टूटा हुआ के साथ एक लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद किया गया. सभी गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पंकज चौधरी पिता विष्णु देव चौधरी ग्राम सोनो, सुजीत कुमार ,विनोद कुमार, विकास कुमार ग्राम लखीसराय, असलम अंसारी , विनय कुमार साह, अंजनी कुमार झा देवघर ,रंजन कुमार सिंह, रवि सिंह, प्रिंस कुमार सिंह जमुई जिले के खैरा प्रखंड का है. मौके पर से पुलिस ने स्कार्पियो, बोलेरो, पिकअप वैन समेत एक बिना नंबर की ग्लैमर मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जमुई जेल भेज दिया गया.
योगेंद्र प्रसाद और कुंदन की रिपोर्ट