सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग बटिया चकाई के समीप बटिया जंगल घाटी से एक बाईक पर शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा था. इसी दौरान सोनो थाना की पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर शराब समेत एक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही बाइक भी जब्त कर ली गई. जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य मार्ग से शराब तस्कर शराब लेकर जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछा दिया. थोड़ी ही देर बाद बटिया घाटी के समीप शराब को ले जा रहे बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. लेकिन तस्कर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर बाइक समेत शराब तस्कर को पकड़ लिया.
बाईक की जब जांच की गई तो ब्लेंडर स्प्राइट चार बोतल, इंपीरियल ब्लू 750 एम एल कि आठ बोतल बरामद किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर कि पहचान ग्राम मराची थाना मराची जिला पटना विकास मिश्रा पिता रमेश मिश्रा के रूप में हुआ. शराब तस्कर के खिलाफ मध निवेश अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
शराब के साथ बाईक समेत एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
