ट्रक और चालक खलासी सहित तीन गिरफ्तार
जब्त स्प्रिट की मार्केट कीमत 11 लाख से अधिक
जमुई/चकाई, झारखंड के धनबाद से छपरा ले जाई जा रही 36 सौ लीटर स्प्रिट की एक खेप को चंद्रमंडीह पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ट्रक एवं चालक और खलासी सहित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव को लेकर भारी मात्रा में स्पीरिट ले जाया जा रहा था, ताकि अधिक से अधिक शराब बनाकर विक्री कर ऊंची कीमत हासिल की जा सके। चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के धनबाद इलाके से एक ट्रक पर नकली शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में स्प्रिट छपरा ले जाया जा रहा है। जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के एक होटल के समीप स्प्रीट लदे ट्रक को रोककर जांच पड़ताल की।
जांच पड़ताल के क्रम में ट्रक में रखा 90 ड्राम में भरा 36 सौ लीटर स्प्रीट को जप्त किया गया। प्रत्येक ड्राम में 40 लीटर स्प्रीट रखा हुआ था। इसके साथ ही ट्रक के चालक खलासी सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पुलिस के वरीय पदाधिकारी गहन पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि स्प्रिट से नकली शराब बनाकर बेचा जाना था ।
शराब बनाने के लिए ले जाई जा रही 3600 लीटर स्प्रिट बरामद
इधर मिली जानकारी के अनुसार जप्त की गई स्प्रिट की मार्केट वैल्यू 11 लाख के करीब है। जबकि इतने स्प्रिट से लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की शराब बनाई जा सकती थी। इधर भारी मात्रा में स्पीरिट बरामद होने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार चालक और खलासी से सघन पूछताछ कर इसके सरगना और आपूर्तिकर्ता तक को दबोचने में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त चालक असगर अंसारी पिता-रहीम अंसारी और उप चालक परवेज आलम पिता-इस्लाम अंसारी दोनो सा०-पांद्रानेजरा, जिला- धनबाद को अवैध स्प्रीट के परिवहन के लिए गिरफ्तार किया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। छापेमारी दल में राजीव कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष चकाई, पु०अ०नि० ब्रजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष चन्द्रमंडी थाना,चन्द्रमंडी थाना एवं चकाई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट