झाझा, मंगलवार की अहले सुबह झारखंड की ओर से बिहार मे लाये जा रहे भारी मात्रा मे हजारो रू का शराब झाझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन के साथ जब्त किया. सूचना मिलते ही एसएचओ श्रीकांत कुमार, एसआई वीरभद्र सिंह, एएसआई दिलीप कुमार चैधरी, पोतन राम चैधरी, प्रबंधक संतोष कुमार दल बल के साथ रजला के पास पहुॅची. पुलिस की नजर सामने से आ रही वाहन पर पड़ी,सामने से सफारी गाड़ी आ रहा था. वही पुलिस को देखकर चालक ने अपना वाहन मोड़कर रजला हाॅल्ट की दिशा से भागने की कोशिश किया, परंतु हाॅल्ट पर फाटक बंद रहने के कारण चालक ने वाहन छोड़कर मौके स्थल से फरार हो गया.
एसएचओ ने बताया कि जब्त वाहन की तलाशी लिये जाने पर अलग अलग ब्रांड के 180 एमएल से लेकर 750 एमएल की मात्रा से भरे बिदेशी शराब का कुल 14 कार्टून वाहन से सर्च कर निकाला गया. फिलहाल पुलिस वाहन मालिक का पता लगाते हुये आगे की कारवाई मे जुटी हुई है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट
शराब से भरे वाहन को पुलिस ने किया जब्त, कारवाई मे जुटी पुलिस
