जमुई, के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के मरियम पहाड़ी की एक लड़की के साथ उसका प्रेमी ने शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण किया. लड़की ने इस मामले में महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित लड़की ने बताया कि मेरी मुलाकात रोनाल्डो हाँसदा से अप्रैल 2020 में हुई थी. उसके बाद से रोनाल्ड द्वारा लगातार मेरे साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था. इसी बीच मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. इसके बाद उसने मुझे झांसे में लेकर मेरा अबॉर्शन करवा दिया था. आखरी बार उसने मेरे साथ 17 अप्रैल 2022 को शारीरिक संबंध बनाया. जिसकी भनक आसपास के लोगों को लग गई.
गांव में पंचायत बुलाई गई. जिसमें वह शादी से इंकार कर दिया. वही उसकी बहन सरिता ने शादी कराने के एवज में चार पहिए की गाड़ी की मांग किया. मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि चार पहिया गाड़ी दे सकूं. जिसके बाद उनके परिवार द्वारा शादी से इनकार किया गया. वही अब रोनाल्डो किसी और लड़की के साथ रह रहा है और उसी के साथ शादी करना चाह रहा है.
इन्हीं सब बातों की लिखित शिकायत को लेकर पीड़ित लड़की द्वारा महिला थाने में मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है. जमुई महिला पुलिस ने लड़की की 164 का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया है.पीड़ित लड़की की माता पिता बचपन मे ही गुजर गए थे. इसके बाद रिश्तेदारो ने इसे पालपोश कर बड़ा किया. लड़की के अंदर पढ़ने और खुद के पैर पर खड़ा होने का इतना जुनून था कि लड़की को राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सम्मानित किया था. लडकी को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा एक एंबुलेंस भी दिया गया था. वह जमुई की पहली महिला एंबुलेंस चालक है.
कुमार नेहरू की रिर्पोट