जमुई, एक लड़की से शादी टूटने पर लड़के ने कर दिया साइबर क्राइम. लड़के ने जमुई के पुलिस पदाधिकारी समेत मीडिया कर्मियों को इंटरनेट कॉल एवं अन्य एप के माध्यम अलग-अलग सरकारी नंबरों से लगातार फोन कर परेशान किया. पुलिस ने इस मामले में अररिया जिला निवासी अशरफ अली को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी असगर अली द्वारा 20.07.2021 को थानाध्यक्ष झाझा थाना के सरकारी मोबाइल नंबर से थाना के ही दूसरे सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल किया. कॉल रिसीव करने पर अनाप शनाप एवं गाली गलौज करने लगा तथा झूठी खबर देने लगा. आवाज की पहचान करने से पता चला कि किसी पुलिस पदाधिकारी का कॉल नहीं है.
खैरा के मनवा जंगल से बरामद सगे भाइयों के शव मामले में परिजनों ने किया हत्या की वजह का खुलासा
इस संबंध में वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये पता चला कि कॉल करने वाला साईबर अपराधी है. साईबर अपराधी के द्वारा बताया गया कि झाझा थाना खलासी मोहल्ले की एक लड़की को थाना में बंद कीजिए यही मेरा डिमांड है. साईबर अपराधी द्वारा इन्टरनेट कॉल एवं अन्य एप के जरिये लड़की वालो, पत्रकार एवं अन्य को तंग किया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार साइबर अपराधी का पता लगाने एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के क्रम में पता चला कि झाझा थाना के खलासी मोहल्ले की एक लड़की की शादी अररिया जिला के अशरफ अली से तय हुई थी. लेकिन लड़के के आचरण का पता लगने पर लड़की वालों ने इस शादी को रदद् करवा दिया. विशेष गठित टीम के द्वारा टेक्निकल सर्विलास एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये साईबर अपराधी को अररिया से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अशरफ अली, पे०-स्व० डॉ० मंजूर सा०-बतरबाड़ी मुमताज चौक, थाना तारावाड़ी जिला अररिया बताया. थानाध्यक्ष झाझा थाना के द्वारा अपने बयान पर झाझा थाना काड संख्या 223 / 21 दिनांक-20.07.2021 धारा-419 / 420 / 500 / 504 / 506 भा०व०वि० एवं 66(डी) आई०टी० एक्ट 2000 दर्ज किया गया. गिरफ्तारी अपराधी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया. पुलिस ने साइबर अपराधी से क्राइम के लिए इस्तेमाल हुआ मोबाइल भी बरामद किया है.इस साईबर अपराधी ने एक लड़की के घर फेंक कॉल के माध्यम से एम्बुलेंस भेजवा दिया तथा प्रताड़ित किया. जिसके संबंध में लड़की के बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाना कांड संख्या 207 / 2021, दिनांक 30.06,2021, धारा 419 / 420 / 354सी / 294 / 509 / 506 / 182 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है. कांड अनुसंधानान्तर्गत है.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में विशेष गठित टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सह झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण, पुलिस अवर निरीक्षक वीरभद्र सिंह, झाझा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक राजवर्द्धन कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० टीम, एस. पी. सेल, जमुई (DIU) के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट