जमुई,चकाई थाना के समीप शिक्षक भवन में पिछले कई वर्षों से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को शिक्षकों का आक्रोश फुट पड़ा.शिक्षक भवन पर अतिक्रमण से नाराज शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद साह एवं प्राथमिक शिक्षक के प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में एकजुट होकर शिक्षक भवन के समीप पहुंचकर उसमें तालाबंदी कर दी. इस दौरान शिक्षकों ने भवन को अतिक्रमण करने वाले दबंगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अभिलंब अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की
चकाई में शिक्षक भवन पर सीमेंट दुकानदार द्वारा अवैध कब्जा के विरोध में शिक्षकों ने लगाया भवन पर ताला
इस मौके पर शिक्षक नेता जयप्रकाश पासवान ने बताया कि वर्ष 1964 में शिक्षक भवन का निर्माण कराया गया था. जिसमें शिक्षक लोग अपनी समस्याओं को लेकर आपस में बैठक आदि का आयोजन करते थे.लेकिन पिछले दस वर्षों से अधिक समय से समीप के एक सीमेंट दुकानदार द्वारा भवन का अतिक्रमण कर लिया गया है.भवन में सीमेंट का गोदाम बना दिया गया है.जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है.उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व भी भवन को खाली करने के लिए कहा गया था.लेकिन सीमेंट दुकान संचालक द्वारा भवन को खाली नहीं किया गया.जिससे आक्रोशित होकर शिक्षकों ने आज भवन में तालाबंदी कर दिया और अभिलंब भवन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की.
शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक संघ इसके खिलाफ आंदोलन करेगा और भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर ही दम लेगा. इस अवसर पर शिक्षक मनोज यादव ,शंभू दास ,सुरेशचंद्र यादव, प्रकाश पंडित, सुधीर ठाकुर ,रंजीत आजाद ,नारायण दास ,राम दास, मोहसिन रजा ,इम्तियाज आलम, राजू पांडे ,वकील दास ,मिंटू सिन्हा, महेंद्र यादव ,संजय चौधरी ,श्रीकांत राय आदि मौजूद थे. इधर सीमेंट दुकान संचालक आनंद वर्मा ने बताया कि भवन खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया है.एक सप्ताह में भवन को खाली कर दिया जाएगा.आनंद ने यह भी बताया कि ताला लगा दिए जाने के कारण गोदाम के अंदर उनका दो सौ बोरा सीमेंट बंद पड़ा हुआ है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui,ढाई एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, खेती की अनुमानित कीमत एक करोड़