आदिवासी बच्चियां व महिलाओं के द्धारा पुष्प वर्षा कर एव स्वागत गीत के साथ भव्य स्वागत
अतिथियों के द्बारा फूल माला,बूके ,अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया
जमुई/ सोनो, जमुई के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा० शंकर नाथ झा को शिक्षा का सर्वोच्च सम्मान के बाद परबाज हाँस्पिटल सोनो में डा० एम एस परबाज के द्धारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डा०एस एन झा को आदिवासी बच्चियां और महिलाओं के द्धारा पुष्प वर्षा कर और गीत, नृत्य करते हूए भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में आये हूए अतिथियों के द्धारा फूल माला पहनाकर और अंगबस्त्र, बूके देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में आये हूए लोगों को संवोधित करते हुए डॉक्टर एसएन झा ने कहा कि मालुम नहीं था कि मुख्यमंत्री के द्धारा इतनी बड़ी सम्मान और पुरुष्कृत किये जायेगे. समाज के नीचले तवके के लोगों को शिक्षा से बंचितों में सेवा करना प्रारंभ किया. गरीब बच्चों में ईश्वरीय तुल्य होते हैं और इसी ख्याल से शिक्षा का अलख जगाने की काम करने लगे. दलित महादलित बच्चों के बीच अच्छे संस्कार पैदा करने की काम कियें है. मजे की बात है कोरोना पोजिटिव होने के बावजूद मैने स्वस्थ होकर पुनः बच्चों के बीच सेवा देने लग गये थे. सोनो वासियों और डा०एम एस परबाज के द्धारा दिया गया स्नेह, प्यार और सम्मान जो कभी भुल नहीं सकता हूँ.
आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की टीका अबश्य लें और दुसरे को भी लेने के लिए प्रेरित करें. मौके पर बीडीओ श्री मति ममता प्रिया ने भी संवोधित करते हुए कहा कि डा० झा को माननीय मुख्यमंत्री के द्धारा शिक्षा का सर्वोच्च सम्मान पुरुस्कृत कियें जाने पर जमुई समेत पूरे बिहार में लोगों सम्मान देने लगे हैं. लोगों के बीच काम कियें है और मजदूरी माननीय मुख्यमंत्री के द्धारा सम्मानित किया गया. इनके दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना करता हूं.
वहीं स्वामी निरंजना, थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजा राम प्रसाद शर्मा, सीआरपीएफ बटिया के सहायक कमांडेंट एल वेनडेमो, श्रम एवं प्रर्वतन पदाधिकारी कुमारी शलेजा , समाजसेवी सूर्य बत्स ने भी लोगों को संवोधित करते हूए डा०एस एन झा के बारे में चर्चा करते हुए उनके दीर्घायु जीवन कामना कियें. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राधानाध्यापक श्री अरुणदेव राय ने किया जवकि मंच संचालन कामदेव सिंह ने किया. इस अबसर पर भाजपा नेता रंजीत सिंह, समाजसेवी रोशल्या टुडू, बासुदेव साह, सरपंच मकबूल अंसारी, मो०एकरामुल, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट