बरहट:-कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित जन शिक्षण संस्थान जमुई में शनिवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे की संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत बर्ष 2021-22 में उत्तीर्ण हुए 400 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, विशिष्ट अतिथि उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित कुमार यादव ,प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा,शिशु रोग चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ एस. एन. झा आदि लोग गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक अंशुमान ने छोटे-छोटे पौधे भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार प्रोग्राम ऑफिसर ने किया।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल तिवारी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अगर हमें कोई स्किल प्राप्त होता है तो यह हमें उज्ज्बल भविष्य के लिए तैयार करता है।संस्था के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है।युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण में हिस्सा लेना चाहिए।उन्होंने सभी लाभार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।जिला उद्योग विस्तार केंद्र के अमित कुमार यादव ने सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते लाभार्थियों को बताया कि 1 लाख से 50 लाख तक का लोन किसी उद्यम को शुरू करने के लिए दिया जाता है।कुछ योजनाओं में यह लोन जीरो परसेंट इंटरेस्ट पर उपलब्ध है।उन्होंने लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया।मौके पर संस्थान के निदेशक अंशुमान ने जन शिक्षण संस्थान के द्वारा जिले में चलाए जा रहे क्रियाकलापों की संक्षिप्त चर्चा की।उन्होंने पदाधिकारियों व अतिथियों से अपील करते हुए कहा कि अगर सभी विभाग, समाजसेवी संस्थाएं, मिलकर 3 C यानी कि कोआर्डिनेशन, कोऑपरेशन, और कोलैबोरेशन के साथ काम करेंगे तो किसी भी उद्देश्य को पाना आसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा और हुनर दोनों की आवश्यकता है। अगर आपमें कोई स्किल है तो आप अपने जीवन में ज्यादा बेहतर कर सकते हैं ।आप में हुनर है तो आपको रोजगार पाना आसान होगा। कार्यक्रम में सारथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिन्हा,शिक्षिका सह समाजसेवीका शोभा सिंह,आर्य सिंह एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।शोभा सिंह जी ने आए हुए सभी अतिथियों, संस्था के कर्मचारियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।रविंद्र सिन्हा, सारथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव, श्रीमती शोभा सिंह, शिक्षिका एवं समाजसेवी, श्रीमती आर्या, शिक्षिका एवं समाजसेवी, श्रीमान अंशुमान, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान जमुई उपस्थित थे ।