🔴 खैरा थाना क्षेत्र के कुमरडीह में किया गया है अवैध बालू का स्टॉक
🔴 खैरा थानाध्यक्ष का कहना है, थाना से दूर होने के वजह से होती है,कठिनाई
🔴 ट्रैक्टर और ट्रकों में भर-भर कर बेचा जा रहा बालू
गिद्धौर खैरा थाना क्षेत्र के उलाय नदी घाट से इन दिनों बालू माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े अवैध तरीके से बालू का उठाव करवा सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना हर रोज लगाया जा रहा है। बताया जाता है की बालू उठाव पर रोक के बावजूद क्षेत्र के बालू माफिया इन दिनों खनन विभाग एवं पुलिस प्रसासन को ठेंगा दिखा, उलाय नदी के धोबघट, सिमरिया नदी घाट एवं कलाली नदी घाट से अवैध बालू उठाव का कारोबार कर गाढ़ी कमाई करने में लगे हैं। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है। जबकि पिछले दिनों से हो रहे इस बालू उठाव की सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर जिला खनन पदाधिकारी, खैरा थानाध्यक्ष एवं जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को हर रोज दी जा रही है। लेकिन न तो खनन विभाग और न ही खैरा पुलिस प्रसासन द्वारा ही हो रहे इस अवैध बालू उठाव के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई है।जबकि बालू माफियाओं द्वारा जेसीबी और ट्रेक्टर लगा दिन दहाड़े शिमरिया नदी घाट एवं कलाली नदी घाट से बालू निकाल कर कुमरडीह गांव में बड़ी मात्रा में स्टॉक कर बेच रहे है, जिसे कभी भी देखा जा सकता है।लेकिन प्रशासनिक अमले के पदाधिकारियों को इसकी भनक तक नही लग रही है।
शिमरिया,कुमरडीह, धोबघट एवं ललमटिया के ग्रामीणों ने बताया की स्थानीय बालू माफिया दिन रात बालू उठाव करने में लगे है। ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज पुलिस प्रशासन को हो रहे इस अवैध बालू उठाव की सूचना भी दी जा रही है,मगर आज तक कार्यवाही नही की गई है। ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव के कारोबार पर जिला प्रशासन से अविलंब रोक लगाने की मांग की है।बताते चलें कि खैरा एवं गिद्धौर थाना क्षेत्र के सीमा बंटवारे का यहां के स्थानीय बालू माफिया भरपूर फायदा उठा, अवैध बालू उठाव के कारोबार से लाखों रुपये की गाढ़ी कमाई कर रहे हैं।
वही हो रहे इस बालू उठाव के कारोबार पर खैरा थानाध्यक्ष सी पी यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल कर बालू माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना से दूर होने की वजह से कार्रवाई करने में कठिनाई होती है। मौके पर पहुंचने से पहले ही बालू माफिया फरार हो जाते हैं।
सदानन्द कुमार की रिपोर्ट