सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग की शौच करने गए नदी किनारे बने तालाब में डूबने से मौत हो गई है। 70 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान डुमरी गांव निवासी प्रयाग वर्णवाल के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग को मिर्गी का दौरा पड़ता था और वह ब्लड प्रेशर से भी पीड़ित थे। आज सुबह वे नदी किनारे स्थित तालाब में शौच करने पहुंचे थे। उसी दौरान पैर फिसलने की वजह से तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई।
वहीं मृतक के भतीजे सुशील कुमार का कहना है कि वे शौच करने के लिए रोजाना नदी किनारे जाया करते थे। इसी दौरान उनका डुमरी नदी घाट किनारे बने तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई है। उनका परिवार बेहद ही गरीब है। हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि जो भी उचित मुआवजा हो वह मृतक के परिवार को मिलना चाहिए। बुजुर्ग कि तालाब में डूबने से मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट