-
जमुई, दिनांक 26 मई 2020, लगभग 5:00 बजे सुबह स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन सूरत से जमुई पहुंची. जिसमें जमुई जिला के-271. अन्य जिला के – 64, कुल 335 प्रवासी श्रमिक थे. सभी यात्रियों का जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मेडिकल चेकअप किया गया. तत्पश्चात सभी को फूड पैकेट एवं पेयजल सुलभ कराते हुए संबंधित प्रखंड के Quarantine सेंटर में भेजा गया. एवं अन्य जिलों की प्रवासी श्रमिकों को बस के माध्यम से संबंधित जिला भेजा गया. मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.