लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के मंगरार काली मंदिर के प्रांगण में आज श्री राम जन्मभूमि धन संग्रह को लेकर एक बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में जिला से आए भाजपा जिला मंत्री अजय पासवान, विजय लहरी भाजपा उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा रामजीवन साहू मुंगेर विभाग सामाजिक संयोजक एवं जिला मंडल अध्यक्ष सह मटिया पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण हांसदा साथ ही साथ इस धन संग्रह कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मोहनपुर पंचायत से आए रामचंद्र यादव परमेश्वर तांती अनिल शाह बासुकी जी सुमित कुमार साह बमबम यादव नंदन यादव राजेंद्र राम संतोष राम शरीफ यादव संजय राम अमरजीत सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
अरुण हसदा ने अपने शब्दों में संबोधित करते हुए बताया कि हर एक गांव से धन संग्रह होना अनिवार्य है.हर एक घर से कुछ ना कुछ सहयोग राशि का कूपन काटे कूपन 4 तरह का है,एक कूपन ₹10 का,दूसरा कूपन ₹100 का ,तीसरा कूपन 1000 का,चौथा कूपन सादा रखा गया है.जो भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में उससे ज्यादा सहयोग करेंगे वह उसमें भरकर रसीद कटवा लेंगे.यह हिसाब प्रत्येक दिन अयोध्या के अकाउंट में डाला जाता है. 27 फरवरी तक या अभियान जारी रहेगा जितने भी श्री राम भक्त हैं या जो भी श्रद्धालु देना चाहते हैं यथाशक्ति दान देकर मंदिर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का काम करें.आप लोगों के सहयोग से ही यह मंदिर भव्य और सुंदर सुशोभित दिखेगा.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,jamui, नक्सली प्रवक्ता अरविंद दा उर्फ अशोक यादव के घर हुई कुर्की जब्ती, कई कांडों में था शामिल