सोनो, प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दहियारी पंचायत के बैलाटांड़ गांव में श्री श्री 108 चंडी महायज्ञ के लिए भूमि पूजन आचार्य इंदु पांडे के द्वारा मंत्रोच्चारण कर ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया. आचार्य इंदु पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महापुराण यज्ञ के साथ-साथ रासलीला की कथा यज्ञ प्रारंभ की जाएगी. यज्ञ होने से क्षेत्रों के सभी लोगों की सुख संपत्ति की कामनाएं होती है.
इस यज्ञ में मुख्य यजमान भगवान यादव उनकी धर्मपत्नी, यज्ञ कमिटी के सदस्य समेत दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक, पूर्व सरपंच इंद्रदेव यादव,नागेश्वर यादव, शत्रुघन यादव, उपेंद्र यादव, फाल्गुनी यादव ,रंजन यादव, विकास कुमार, सागर कुमार, कुंदन कुमार ,कुलदीप कुमार, सुधीर कुमार, बलराम यादव, जानकी यादव, मुनेश्वर यादव, समेत प्रबुद्ध लोग मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट