कुछ बातें मेरे मन में है, जो मैं कहना चाहता हूं, कि जमुई टुडे के वेब न्यूज़ www.jamuitoday.com
के आने के बाद, हमारे फेसबुक पेज पर लोगों का देखना बढ़ गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है,इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा. यह हमारी छोटी सी शुरुआत है,अगर आप का साथ मिला तो यह एक विशाल पेड़ बन जाएगा.
मैं यह बात आपको अवगत कराना चाहता हूं, की जमुई टुडे महज जमुई के लिए नहीं है. यह पूरे बिहार के लिए ही नहीं, पूरे भारत राष्ट्र के लिए समर्पित है. इसके लिए, जिन्होंने जमुई टुडे को पसंद किया है, मैं उनका आभारी हूं ,कि हमारा साथ दिया.
एक बात और चल रही है,कि जो अपने राज्य में दूसरे राज्य से आते है. उनको क्वॉरेंटाइन करना बहुत जरूरी है . यह हमारे और पूरे समाज के हित में है. इसकी सूचना हमें खुद संबंधित विभाग या प्रशासन को देनी होगी.चाहे वह हमारे परिवार का सदस्य ही क्यों ना हो.
मैं खुद अपने राज्य से बाहर कोरोना संकट में फसा हूं. शायद मैं जब भी लॉक डाउन खुलता है.मैं अपने प्रदेश बिहार में आऊंगा और लॉक डाउन के नियमों का पूर्णता पालन करूंगा, घर जाने से पहले अपनी जांच कराऊंगा सरकार के नियमों का पालन करूंगा क्योंकि मैं अपने राज्य से बाहर lockdown में फसा हूं. मैं अभी भी पूरी तरह से lockdown के नियमों का पालन कर रहा हूं.और घर से बाहर नहीं निकलता हूं. अगर बिहार आने के दौरान मैं संक्रमित हो गया तो ,उससे मेरा परिवार भी बचा नहीं रहेगा, और मैं बाहर निकलूंगा तो इससे हमारा समाज भी हमारे वजह से संक्रमित होगा .
इससे बेहतर है कि अगर मुझे बिहार आना पड़े तो मैं सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करूंगा और शायद बिहार के सभी लोगों से यही उम्मीद करता हूं. कि आपके परिवार वाले भी दूसरे राज्य से वापस आते हैं ,तो इसकी सूचना सरकार को दीजिए जो राज्य के बाहर से आए हैं, कहीं ना कहीं आने के दौरान रास्ते में हम या आप संक्रमित हो सकते हैं.
धन्यवाद
कुमार नेहरू
संपादक, जमुई टुडे