सिकन्दरा(Jamui Today), गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने वाहन चेकिंग चलाकर दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में लूट कांड की घटना में संलिप्त रहा है. जमुई पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सिकंदरा मार्ग पर ब्लू रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से हथियार और जिंदा कारतूस लेकर दो अपराधी सिकंदरा की ओर आ रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी को लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक और एएसआई बिजेंद्र कुमार सिंह एवं सहस्त्र बल ने उक्त मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 11 बजे पुलिस ने ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं० बी०आर० 46जे0 8580 पर सवार विक्रम कुमार पासवान पिता- उमेश पासवान तथा रोहित कुमार पिता- अर्जुन राम को हथियार एवं जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया. दोनों लछुआर थाना क्षेत्र के वाल्डा के रहने वाले हैं. दोनों अपराधी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दोनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा एक लोडेड पिस्टल समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट