जमुई जिले के सिकंदरा इलाके के कुंड घाट और जन्म स्थान में मकर सक्रांति के अवसर पर पिकनिक मनाने आए थे. पिकनिक मना कर वापस घर लौटने के दौरान कुंडघाट और जन्मस्थान बीच रास्ते मे टेम्पू का ब्रेक फेल हो गया और टेम्पू पलट गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति वकील साह 42 वर्ष पिता अर्जुन साह की मृत्यु हो गई. वही परिवार और रिश्तेदार मिलाकर दर्जनों लोग घायल हो गए.
मृतक के पुत्र राम कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर हम सभी 12:00 बजे के करीब लखीसराय से जमुई सिकंदरा इलाके के कुण्डघाट पर पिकनिक करने आये थे. पिकनिक और मेला देखने के बाद घर जाने के दौरान कुंडघाट और जन्मस्थान बीच रास्ते मे टेम्पू का ब्रेक फेल हो गया और टेम्पू पलट गया जिसमें हमारे पिता वकील साह की मृत्यु हो गई और हम सभी घायल हो गए.सभी लखीसराय जिले के हलसी थाना के कैंडी गांव के बताए जाते हैं. दुर्घटना में घायलों में अधिकांश बच्चे शामिल है.
स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया.सभी घायलों का सदर अस्पताल जमुई में इलाज़ डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है. जहा दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.सभी घायलो की पहचान राम कुमार,छोटू कुमार,सोनू कुमार, कन्हैया कुमार, कृष्णा कुमार, लक्ष्मण कुमार,पार्वती कुमारी, धनपति देवी,रूपा कुमारी,शंकर शाह, किशको कुमार,कुंदन कुमार, चंदा कुमारी, अर्जुन पंडित (टेम्पो चालक) के रूप में हुयी है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट