जमुई(Jamui Today), चकाई प्रखंड अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग स्थित चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चोरकट्टा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में कपड़ा व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि साले की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के पेटरपहरी पंचायत अंतर्गत गणेशपुर गांव निवासी संदीप मोदी पिता दासो मोदी सहाना कॉलोनी स्थित एक घर किराए पर लेकर कपड़ा का थोक विक्रेता का कारोबार करता था.
संदीप मोदी अपने साला झारखंड के सरावां थाना क्षेत्र के बलिया चौकी गांव निवासी जनार्दन दास के साथ देवघर तगादा में गया हुआ था. इसी दौरान मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपने बाइक से देवघर से घर लौट रहा था. इसी दौरान चोरकट्टा मोड़ के समीप उसकी बाइक खड़ी ट्रक में सीधे टकरा गया. जिससे कपड़ा व्यवसाई संदीप मोदी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घायल युवक जनार्दन दास को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं घटना स्थल पर चंद्रमंडीह पुलिस ने 10 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक युवक शराब कारोबार में भी संलिप्त था और मंगलवार को भी वह लोग शराब लेकर लौट रहे थे और यह घटना घट गई. वही इस संबंध में चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक युवक जो घायल है उसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर 10 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है. इसी आधार पर उक्त लोगों पर मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट