सड़क हादसे में परिवार के घायल लोगों से मिलने निजी क्लिनिक जमुई आ रही थी मृतिका,ऑटो पलटने से हुआ हादसा
जमुई, खैरा-गढ़ी मुख्य मार्ग पर चौहान डीह गांव के समीप शनिवार की देर शाम सड़क पर गिट्टी गिरे होने की वजह से ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार मामा और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका भांजी की पहचान समस्तीपुर जिले के मरकलिपुर गांव निवासी सिलबंत सिंह की 21 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। जबकि घायल मामा की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया गांव निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई है। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने भांजी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल मामा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल मृतका अपनी मामा के घर घनबेरिया गांव में ही रहती थी। 27 जून को ही उसकी शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि लगभग दस दिन पहले एक सड़क हादसा में मृतका की बहन और मामी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें दो लोगों का इलाज डॉक्टर विशाल आनंद के क्लीनिक में चल रहा है जबकि मृतका की बहन का इलाज पटना स्थिति एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। जिसे देखने के लिए मृतका लक्ष्मी देवी अपने मामा के साथ घनबेरिया से ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रही थी। इसी दौरान चौहानडीह गांव के पास सड़क पर गिट्टी गिरे होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे लक्ष्मी कुमारी की मौत हो गई। और उनके मामा घायल हो गए। वहीं युवती की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क