सोनो, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा प्रारंभ किए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह की गूंज सोनो प्रखंड तक पहुंची। जिसके तहत 11-17 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी नुक्कड़ नाटक द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई। सड़कों पर दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही। जिसका एक प्रमुख कारण सड़क सुरक्षा कानून के नियमों का उल्लंघन है। नुक्कड़ नाटक कर रहे सदस्यों ने नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को सड़क पर चलने वाली नियमों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालक द्वारा सदैव हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन द्वारा चालक सीट बेल्ट का प्रयोग, जिससे दुर्घटना की आशंका 90% तक कम हो जाती है। ओवर स्पीड चलाने वाले नव युवकों को भी गीत- संगीत के माध्यम से कई प्रेरणादायक बातें बताई गई। जिसका पालन करते हुए अपने अमूल्य जीवन को बचा परिवार और समाज में संदेश देने का कार्य करें । वहीं घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरीटन को इनाम स्वरूप 5000 की राशि दी जाएगी।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट