सोनो, समाज में त्याग और सेवा भाव की भावना का संदेश जन जन तक पहुंचा, मानवता की मिसाल पेश करने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की 646 वी जयंती का आयोजन सोनो दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। जयंती समारोह के संयोजक महेंद्र दास ने गुरु के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन भर की तपस्या और समाज के प्रति सेवा भावना से अवगत कराया। सामाजिक कुप्रथा, मूर्ति पूजा और अंधविश्वास के प्रभुत्वशाली वर्चस्व की दीवार तोड़ने का अथक प्रयास संत रविदास द्वारा किया गया। समाज के सभी वर्गों से जाति धर्म की भेद से ऊपर उठकर मानव सेवा की भावना का विकास करने का आवाह्न किया। समाज में फैली कई पौराणिक कुरीतियां और कुप्रथा के कारण लोगों को उचित मान-सम्मान और बराबरी का दर्जा नहीं मिलने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। अपनी प्रसिद्ध उक्ति ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ द्वारा मन की पवित्रता पर विशेष जोर देते हुए धार्मिक और वाह्य आडंबरों का पूर्ण विरोध किया। आयोजित जयंती समारोह में पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद,जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, महेंद्र दास, रंजीत यादव, भागीरथ दास, विदेश्वर दास, बिनय दास, राजेंद्र दास, प्रदीप आर्य, अमरेंद्र यादव, देव सागर बौद्ध, शंकर दास, भगवान बौद्ध और खीरू दास सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित हुए।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट