लखीसराय के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) की व्यवस्थाएं हमेशा से चर्चा में रही है. कभी कुछ चिकित्सकों व कर्मियों की मनमानी तो कभी यहां मरीजों को हो रही अन्य तरह की परेशानियों को लेकर सदर अस्पताल सुर्खियों में रहता है. वहीं, कुछ दिनों से स्ट्रेचर को लेकर अस्पताल में दिख रही अव्यवस्थाओं की एक और नई तस्वीर सामने आई है. इधर, अभी बिहार में एंबुलेंस से बालू ढोए जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, कि लखीसराय सदर अस्पताल में कुछ इससे मिलता हुआ ही मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल में स्ट्रेचर से ही दवा ढोए जाने का काम जारी है.बताते चलें कि इससे पहले भी सदर अस्पताल लखीसराय में स्ट्रेचर से ईंट ढोने की खबर चला था. जिसके बाद डीएम ने खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से जवाब-तलब किया गया था, लेकिन किसी पर भी कार्रवाई अब तक नहीं की गई.जिससे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही जारी है और आज फिर से स्ट्रेचर से दवा ढोया जा रहा है.
लखीसराय से चांद किशोर की रिपोर्ट