जमुई, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा की शुरुआत हो गई है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन जिला चिकित्सा पदाधिकारी अजय भारती द्वारा फीता काटकर किया गया। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को अभी बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता था। जिससे इलाज कराने आए गरीब मरीजों के ऊपर काफी ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ जाता था।अल्ट्रासाउंड की सुविधा की शुरुआत सदर अस्पताल में शुरू हो जाने से जिले के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को काफी फायदा होगा।
आपको बताते चलें कि सदर अस्पताल में 8 साल पूर्व में अल्ट्रासाउंड की मशीन आई थी, जिसके बाद 3 सालों तक इस सुविधा का लाभ लोगों को मिला। फिर टेक्नीशियन नहीं रहने की वजह से पिछले 5 सालों से अल्ट्रासाउंड की सुविधा सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही थी। एक बार फिर सदर अस्पताल में टेक्नीशियन बहाल होने के बाद अल्ट्रासाउंड सुविधा की शुरुआत की गई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा की हुई शुरुआत
