लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत सबलपुर गांव में निर्माण किए जा रहे स्वास्थ्य केंद्र में घटिया सामग्री का उपयोग करने को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण करा रहे संवेदक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी आक्रोश जताया. ग्रामीणों का कहना था कि स्वास्थ्य केन्द्र सबलपुर के संवेदक व उनके लोग लोकल नदी के बालू का उपयोग कर रहा है. जिसमे एक तिहाई मिट्टी का अंश है.
इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में लगने वाला ईट भी तीन नंबर किस्म का लगाया जा रहा है. जिस पर पानी डालने के बाद ही वह भरभरा कर चूर हो जा रहा है. वहीं आक्रोश प्रकट करने वालों में सबलपुर के अरविंद सिंह, रामाकांत सिंह, धनंजय राम, पिंटू मिस्त्री सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि घटिया सामग्री से निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा.सरकार द्वारा दिये गए मापदंड के अनुसार ही कार्य होने दिया जाएगा.
लक्ष्मीपुर से सुमित साह की रिपोर्ट