लक्ष्मीपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 में जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत आज लक्ष्मीपुर प्रखंड के सेंट थॉमस स्कूल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी एवं समाजसेवी डॉक्टर नीरज कुमार साह के द्वारा करीब 200 महादलित आदिवासी बच्चे को पुस्तक बैग,कलम,कॉपी का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच संचालन भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीपुर के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार हादसा ने किया एवं मंच पर विराजमान हरला मुखिया पति श्री घनश्याम प्रसाद साह काला पंचायत मुखिया ब्रह्मदेव मंडल आनंदपुर पूर्व मुखिया श्री दशरथ यादव वार्ड सदस्य अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रमुख श्री अजीत कुमार जी नजारे पंचायत मुखिया श्रीमती पार्वती देवी एवं सुरेंद्र कुमार सत्यार्थी शमशेर कुमार उपस्थित थे.इस कार्यक्रम में अपने व्यक्तित्व रखते हुए अजीत कुमार ने बताया कि आज डॉक्टर नीरज कुमार साह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चलते हुए हम लोग आज देश के चीन और पाकिस्तान को तारे दिखाने का काम किया. 70 वर्षों से चली गई जमीन भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस लाने का काम किया.
डॉक्टर नीरज कुमार साह ने बताया कि हम लोग 2006 से प्रधानमंत्री के जन्मदिन का आयोजन करते हैं, क्योंकि बहुत से लोगों को मथुरा, काशी, उत्तराखंड में जाकर सेवा करने में मजा आता है, लेकिन मुझे मथुरा-काशी जाने से ज्यादा गरीबों के बीच अपना योगदान देखकर मैं खुश महसूस करता हूं. हम लोग गरीब महादलित के बीच शिक्षा स्वास्थ्य के लिए हमारा ज्यादा से ज्यादा योगदान रहेगा और डॉक्टर नीरज कुमार साह नें बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नही है.मैं जो भी कार्य करता हूं, वह समाज सेवा है और हमारा समाज सेवा आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभी मुझे झाझा विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ने का इरादा है. ऐसा कोई इरादा होने पर पहले जनता से संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति मेरा कार्यक्रम चुनाव के बाद भी चलता रहेगा.
इस कार्यक्रम में बच्चों को बहुत उत्साहित देखा गया बहुत से बच्चे डॉक्टर नीरज में अपना भविष्य देखते हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ों समाजसेवी मीडिया कर्मी जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के युवा एवं महिला कार्यकर्ता शामिल थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट