बरहट प्रखंड अंतर्गत के गादी कटौना स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।वहीं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस पर एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर ब्लैक डायमंड एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन व विद्यालय के निदेशक अनिल सिंह द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस, म्यूजिकल चेयर गेम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।सर्वप्रथम शिक्षकों ने चाचा नेहरू के तैल चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।
Jamui, DM अवनीश कुमार सिंह ने सुनी खैरा प्रखंड के ग्रामीणों की समस्या, मौके पर किया समाधान
ब्लैक डायमंड एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन व विद्यालय के निदेशक अनिल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 नवंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू के नाम से भी पुकारते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।विद्यालय प्राचार्य अरनेटस शेफर्ड ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बेहद प्यार करते थे। इसलिए बच्चे उन्हें चाचा कह कर पुकारते थे । उन्होंने देश का मान-सम्मान को बढ़ाया और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। शिक्षक सचिन कुमार कुशेश्वर सिंह अभिमन्यु पंडित आशीष, इकबाल, संटू कुमार ,मिसाल ,संजय, प्रवीण , अनिकेत व शिक्षिका कमलता,श्वेता, आकांक्षा ,काजल ,रजनी ने उनके कार्यों एवं उनके बताए मार्गों पर चलने की सलाह बच्चों को दी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया।मौके पर विद्यालय के निदेशक ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट