जमुई,जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होने वाले दुर्गा पूजा मे इस बार कोरोना का भय और सरकारी आदेश के कारण लोगों मे उल्लास नहीं देखने को मिल रहा है। इस बार दुर्गा पूजा में लोगों के बीच खुशी और उमंग दिखाई नहीं दे रही है । क्योंकि सबसे पहले लोगों में कोरोना का डर तो था ही और अब चुनाव के कारण लोगों को सरकारी आदेश का डर भी सताने लगा है।
सोनो , मटिहाना पेलवाजन, बटिया,में बने दुर्गा मंदिर परिसर में इस साल दुर्गा मां की प्रतिमा तो बनी पर उनको दर्शन करने के लिए जो भक्तों का तांता लगा रहता था, वह इस बार देखने को नहीं मिल रहा है। लोग अपने-अपने घरों से ही मां दुर्गा की पूजा और प्रार्थना कर रहे हैं । छिटपुट लोग ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दूसरी बात यह भी है कि चुनाव का असर दुर्गा पूजा पर भी देखा जा रहा है।
25 अक्टूबर को दुर्गापूजा है और 28 अक्टूबर को चुनाव के कारण सरकार द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल उतारे जाने के बाद लोगों के मन में एक भय सा बन गया है ,और लोग भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।लोग भीड़ जमा करना नहीं चाह रहे हैं और ना ही इस झमेले में पडना चाह रहे हैं।ऐसे तो सरकारी निर्देश यह भी है कि मंदिर परिसर के अगल बगल में अलग से पूजा पंडाल नहीं बनाए जाएंगे और ना ही वहां अलग से दुकानें खोली जाएंगी। जो भी लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं वह दर्शन करें और तुरंत अपने अपने घरों को वापस लौट जाएं ।
वहीं दुकानदारों मे भी कोई खुशी नहीं देखने को मिल रही है।सभी इस उधेड़बुन मे है कि इस साल पर कोरोना ने हमारी कमाई छीन ली पर अब आगे भी कमाने का मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि ना तो लोग बाजार में रुकेंगे और ना हमारा सामान बिकेगा ।प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा मे दुकानदार इसी प्रतिक्षा मे रहते थे कि इस साल दुर्गापूजा मे अच्छी कमाई होगी तो महाजनों का कर्जा तो टूटेगा।पर सबकी मंसूबों पर पानी फिर गया।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट