सोनो,बिहार में शराबबंदी कानून की सफलता की दास्तां सड़कों पर बयान करता नशे में धुत सरकारी शिक्षक। विगत 5 वर्षो से शराब बंदी कानून लागू होने के पश्चात् सरकार के बड़े-बड़े पदाधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक जिस तरह अपनी सफलता की पीठ थपथपा रहे ,उसकी एक बानगी प्रखंड के पैलवाजन मोड़ के समीप देखने को मिली। कुछ माह पूर्व बिहार सरकार के विशेष सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को शराबियों के खिलाफ मुखबिरी का काम सौंपा गया। उक्त पत्र के सफलता की दास्तां यह प्रकरण बयां करता एक शिक्षक समेत तीन लोग नशे में हुए गिरफ्तार।
सोनो में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ विगत कई दिनों से जिस प्रकार कमर कसते हुए कार्रवाई की जा रही, उसी कड़ी में गस्ती कर रहे दल ने मोड़ के समीप नशे में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। क्षेत्र में लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद भी कुछ लोग सरे आम शराब पीकर घूम रहे थे। जिसको पुलिस ने गश्ती के दौरान पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति में एक की पहचान कोडाडीह विद्यालय का शिक्षक के रूप में हुई है। वहीं थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन लोगों को शराब के नशे में घूमते हुए गिरफ्तार किया है। जो पुलिस वाहन देख भागने लगा। जिसे गश्ती दल के सदस्यों ने पकड़ने के पश्चात जब जांच की तो तीनों शराब के नशे में धुत पाए गए। आरोपियों की पहचान सोनो निवासी मो मुस्लिम के पुत्र शहनाज अख्तर, कट्यारी निवासी आखो यादव के पुत्र नागेश्वर यादव, और कपिलदेव राय के पुत्र संजय कुमार के रुप मे हुईं है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट