लक्ष्मीपुर थाना परिसर में सोमवार 01 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद व अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती पूजा समिति, सभी जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई है और दिये कई निर्देश.थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने बताया कि थाना क्षेत्र के करीब 28 डीजे संचालक पर नोटिस जारी करते हुए बताया गया है कि सरस्वती पूजा के दौरान कहीं भी आपके द्वारा डीजे का बुकिंग नहीं किया जाऐ.अन्यथा आपके विरूद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.
इसके साथ ही लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों देहातों के 70 संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है.वहीं उपस्थित सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि घोरलाही और मटिया मिडिल स्कूल में मेला का आयोजन किया जाता है और प्रतिमा का विसर्जन दो-तीन बाद किया जाता है.वहीं थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में 17 फरवरी को करना होगा.अन्य परिस्थितियों में दो जगहों पर मेला का आयोजन किया जाता है वहाँ की जिम्मेवारी पूजा समिति के उपर होगी.किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे इसके लिए समिति जिम्मेवार होगा.मेले के दौरान कहीं भी किसी के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है तो तुरंत हमें सूचित करें. ताकि हम आपको पूर्ण तरीके से सहयोग कर सकें.
देखें वीडियो,jamui,थाना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक
वहीं उपस्थित लोगों ने NH333 जमुई खड़गपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बालू लोडेड ट्रक का अबैध रूप से लगाए रखने से होने वाली सड़क दुर्घटना से अवगत कराया गया है तो किसी ने लक्ष्मीपुर और मटिया बाजार में सब्जी विक्रेता व दुकानदारों के द्वारा बाजार का अतिक्रमण का मुद्दा उठाया.वहीं थानाध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार पंडित ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों को लेकर लक्ष्मीपुर व मटिया बाजार के सब्जी विक्रेता व दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया है और कहा गया कि आप स्वयं बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करें अन्यथा बाध्य होकर हम जेसीबी लाकर बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करेगें.इस कारवाई से घवराए सब्जी विक्रेता व दुकानदारों ने अपने अपने सीमा पर बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट