लक्ष्मीपुर, थाना परिसर में शुकवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने की। बैठक में विडियो, सीओ, प्रखंड के जनप्रतिनिधि व पूजा समिति के सदस्य शमिल हुए। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने पूजा समिति सदस्यों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। और इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वीडियो प्रभात रंजन ने कहा कि पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंचलाधिकारी ने भी उपस्थित लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट
सरस्वती पूजा को लेकर लक्ष्मीपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
