चकाई/जमुई,सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई.वही बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ सुनील कुमार चांद ने कहा कि सरस्वती पूजा का आयोजन करने वाले पूजा समितियों को इस बार लाइसेंस नही मिलेगा.डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.इसके अलावे लाउडस्पीकर द्वारा फूहड़ गीत नही बजाना है.इसके बावजूद भी डीजे का उपयोग किया गया तो डीजे मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर डीजे को सीज कर लिया जाएगा.वहीं सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि पूजा के दौरान शांति ब्यवस्था कायम करने हेतु 260 लोगों पर 107 करने हेतु अनुसंसा की गई है.
देखें वीडियो,jamui,थाना में थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक
पूजा के दरम्यान कोविड नाइन्टिन के नियमों का पूरी तरह पालन करना है.किसी भी हालत में भीड़ नही लगानी है पूजा पंडाल में कम से कम लोग मौजूद रहें.वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि 16 को सरस्वती पूजा होगी वहीं 17 फरवरी को हर हाल में मूर्ति विसर्जन करना है.किसी भी हाल में जुलूस नही निकालना हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस मौके पर उपद्रवी तत्वों सहित शराबियों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.वहीं उन्होंने सभी पूजा समितियों से पूजा हेतु आवेदन देने को कहा है ताकि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी हो तथा उस ढंग से फोर्स को डिप्युट किया जा सके.मौके पर जिला पार्षद गोविंद चौधरी,प्रमुख प्रतिनिधि मोती पासवान ,प्रसादी पासवान,उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी, भाजपा नेता शालिग्राम पांडे,महेंद्र राय,नुन्धन शर्मा,दिनेश राम,भुनेश्वर पासवान,धर्मवीर आनन्द,मथुरा यादव,शंकर पासवान,शुकदेव राम,फजलू ,टेटू पासवान,सुमित चौधरी, मो सिकन्दर,लक्ष्मण पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट