चंद्रमंडीह, 16 वी वाहिनी एसएसबी बी कम्पनी और चंद्रमंडीह थाना पुलिस को मंगलवार को सर्च अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी. चंद्रमंडीह के जंगली क्षेत्रों में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने चौफला पंचायत के खोरी जंगल से दो क्विंटल विस्फोटक बरामद किया है.चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में नक्सलियों की टोह में एसएसबी बी कम्पनी सिमुलतला एवं चंद्रमंडीह थाना पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षा बलों को चौफला पंचायत के खोरी जंगल की पहाड़ी के समीप जमीन के नीचे विस्फोटक छिपाये जाने की गुप्त सूचना मिली.
इसके बाद सुरक्षा बलों ने जमीन की खुदाई की तो वहां प्लास्टिक में लपेट कर रखे गये चार ड्रम में भरकर छिपाए गए विस्फोटक को बरामद किया गया. चारो ड्रम से करीब दो क्विंटल विस्फोटक सामग्री बरामद की गई.बताया जाता है कि बरामद विस्फोटक नक्सलियों द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से जमा किए गए थे. बताते चले कि बीते तीन फरवरी को भी सुरक्षा बलों को ठाड़ी पंचायत के बेन्द्रा जंगल की पहाड़ी के समीप जमीन के नीचे विस्फोटक छिपाये जाने की गुप्त सूचना मिली.
Jamui, 75 लोगों पर किया गया 107 की करवाई, जमुई सदर थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक
इसके बाद सुरक्षा बलों ने जमीन की खुदाई की तो वहां प्लास्टिक के एक बड़े एवं दो छोटे ड्रम में भरकर छिपाए गए अमोनियम नाइट्रेट को बरामद किया गया। सभी ड्रम से करीब दो क्विंटल विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी.अभियान में एसएसबी 16वीं वाहिनी बी कम्पनी के कम्पनी कमाण्डर आई् हेमचन्द्रा सिंह, निरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक तनेराव सिंह, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह,एएसआई दशरथ राय, सिमुलतला थाना के एसआई शंभु कुमार सिंह आदि शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट