जमुई,बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में 207 कोबरा बटालियन व 215 बटालियन सीआरपीएफ और बरहट थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद के साथ नक्सलियों से जुड़े कई सामग्री बरामद किया है। एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया की नक्सल रोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन की संचालन चोरमारा ओर गुरमाहा के पहाड़ी इलाकों में कर रही थी।
इसी दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए एक्शन गन ,पत्रिका, एक्शन गन, गोला बारूद , डबल बैरल गन (सुपीरियर टू नूल गन,बैरल मैग के साथ पिस्तौल 9 एमएम, 9 मिमी बॉल गोला-बारूद ,राइफल कैरी बैग, पत्रिका के लिए पाउच, एनओएस, कैरी बैग , नग, प्रिंटर, पेंसिल बैटरी ड्यूरासेल -143 नग, नक्सल फोटो वॉकी टॉकी सेट, मोटोरोला मॉडल , डीई-मैक्स मॉडल-वीएम, मोटोरोला ,इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर वाणिज्यिक,कंटेनर में पैक विस्फोटक सामग्री , वॉकी टॉकीसेट कवर, सेट क्लिप, एसिड 05 लीटर,मोबाइल फोन , सैमसंग- मॉडल एलवाईएफ- मॉडल, माइक्रोमैक्स, लावा,. कार्बन, नोकिया, सैमसंग, मोबाइल बैटरी, संख्या , फ्लैश लाइट, जर्सी 12 नंबर, पायल 80 नंबर ,लेन यार्ड 64 ,फेक्सिबल वायर इलेक्ट्रिक, बीडीएल, इंजेक्शन,नंबर,कमांडो रोप, बीडीएल , ग्लोब बिग साइज, ग्लोब स्मॉल साइज, नक्सल साहित्य,नोट बुक, नाखून 05 किलो, नक्सल बैनर, नक्सल बैज 298 ,स्टील ट्रंक के अलावा दैनिक उपयोगी सामग्री को बरामद किया है।
उक्त सामग्री नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा गया था। जिसमें कि समय रहते हुए सुरक्षाबलों ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई की जा रही है। इनामी नक्सली पिंटू राणा एवं उसकी पत्नी करुणा दी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद चोरमार के जंगली क्षेत्रों से यह सामान की बरामदगी की गई है।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट