सोनो,शराब के विरुद्ध जमूई उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सोनो प्रखंड क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान सलैया गांव में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा तलाशी ली गई. इस दौरान सलैया गांव से 50 लीटर शराब बरामद हुआ है एवं 300 केजी जावा महुआ को नष्ट किया गया. वही उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा.
वहीं शराब तस्कर को उत्पाद विभाग की भनक मिलते ही फरार हो गया शराब माफियाओं के बीच दहशत फैली रहे उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. वही इस छापेमारी अभियान में झाझा थाना के एएसआई वीरभद्र कुमार सिंह शामिल रहे.
उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. आपको बता दें शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है. प्रतिदिन जगह जगह पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस एवं उत्पाद विभाग को सफलता भी हासिल हो रही है.
सोनू कुमार की रिपोर्ट