जमुई, उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जमुई में जोर-शोर से शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त किया जा रहा है.
उत्पाद विभाग ने आज जमुई चकाई मार्ग पर वामदह के निकट 108 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है. उत्पाद विभाग ने टेंपो समेत दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि झारखंड के रास्ते जमुई की ओर आने वाली चकाई जमुई मार्ग पर जांच के दौरान एक सवारी टेंपो पर शराब पकड़ा गया है. टैंपू को जप्त कर गिरफ्तार हुए व्यक्तियों पर मध निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाएगा.
पकड़े गए सवारी टेंपो को देखकर लगता है की शराब तस्करी के लिए ही टेंपो मालिक ने इस टेंपो की बॉडी को बनाया है. टेंपो ड्राइवर की सीट के नीचे और सवारियों के बैठने वाली सीट के नीचे शराब तस्करी के लिए गुप्त जगह बनाया गया था.
आपको बता दें कि जमुई जिला झारखंड के सीमावर्ती इलाका होने की वजह से शराब तस्कर यहां पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं. शराब तस्कर तरह-तरह की जुगाड़ बना कर तस्करी करने में लगे रहते हैं. शराब तस्कर रोजाना तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद करते हैं. लेकिन उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई हो रही है और भारी मात्रा में शराब भी पकड़ा जा रहा है. विगत 2 दिनों पहले भी एक टेंपो से 168 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया था.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट