लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत दीघरा महादलित टोला में एक युवक की हत्या गला रेत कर दिया गया. हत्या के बाद से युवक का सास और ससुर दोनों घर छोड़कर फरार हो गए हैं.मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक एक दिन पूर्व अपने ससुराल डीबुरा गांव आया था. स्थानीय ग्रामीण के अनुसार मृतक युवक के ससुर ढिबा दास वर्षो पहले गांव छोड़कर जसीडीह झारखंड काम करने चला गया था.इस दौरान वह अपने बड़ी बेटी की शादी भी राजो भगत के साथ कर दिया था.
कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन होने के कारण वह अपने गांव डीघरा आ गया औऱ अपने पैतृक जमीन पर फूस का घर बनाकर रहने लगा था. उसी फूस के घर में आज राजो भगत पिता कैलु भगत की हत्या एक धारदार हथियार से गला रेत कर कर दिया गया. मृतक युवक की पहचान राजो भगत पिता कैलु भगत निवासी मंगोबन्दर जमुई के रूप में हुई है. ग्रामीण का कहना है मृतक युवक के ससुर पहले जसीडीह में रहा करता था. एक सप्ताह पहले मृतक के ससुर ढिबा दास ने दूसरी शादी किया था.वही मृतक के ससुर अपनी पहली पत्नी को घर से भगा दिया. अब राजो भगत की हत्या होने के बाद ग्रामीण आशंका जता रहे हैं की दूसरी शादी होने की वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया होगा. युवक की हत्या के बाद उनके सास और ससुर दोनों घर से फरार हैं.
हत्या के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.इस घटना से ग्रामीणों में दहशत औऱ डर का माहौल बना हुआ है.इधर इस घटना के बारे में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दिया गया है पुलिस शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की हत्या किया गया है मृतक के साथ ससुर घर से फरार बताए जाते हैं. इसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
लक्ष्मीपुर से सुमित साह की रिपोर्ट