जमुई, साईकिल यात्रा एक विचार मंच के 16 सदस्यीय समूह द्वारा आज अपनी 253 यात्रा के क्रम में नगर परिसद के विभिन्न वार्डो घूमते हुए कल्याणपुर मुहल्ला पहुँच कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर 60 पौधा रोपण कर लोगो को शहरों क्षेत्र में प्रदूषण से बचाव एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग करने की अपील की गई।
253 वें यात्रा का नेतृत्व करते हुए शेखर कुमार ने बताया कि, हम अपने जीवन मे जो भी अच्छे काम की शुरुवात करें वो पौधा रोपण कर ही करें, जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक जागरूक हो, पर्यावरण सरक्षण हर एक की जिम्मेदारी होनी चाहिये, तभी हम अपने शहर को दिल्ली, पटना जैसी प्रदूषित शहर बनने से रोका जा सकता है। आज दिल्ली से सभी वाकिफ हैं,वहां प्रदूषण की क्या स्थिति है, शायद सांस लेने में भी तकलीफ है। हम आज जागेंगे तभी जमुई को प्रदूषण मुक्त बना पाएंगे।
इस अवसर पर शैलेश भारद्वाज ने बताया की हम अत्यधिक प्रदूषित शहरों में रहते हैं जहां दिन-प्रतिदिन जीवन तेजी से बढ़ रहा है। इस शहरी प्रदूषण के कारण हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है और सबसे बुरा हिस्सा यह है कि हम इसे भी महसूस नहीं करते हैं। हमारी भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर दुनिया बनाने के तरीकों को अपनाया जाना चाहिए। इसके लिए शहरी क्षेत्रो में जहाँ भी जगह मिले हरियाली का रूप दे देना चाहिये।
इस अवसर पर विवेक कुमार, लडडू मिश्रा, अजीत कुमार, रणधीर कुमार, विनय कुमार तांती, आकाश कुमार ठाकुर, रंधीर कुमार, अभिषेक आनंद, बंटी कुमार, रमन कुमार, सचिराज पद्माकर, शेषनाथ राय, मोहन सिंह, सानू सिंह, शेखर कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, पारस कुमार, गोलू कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्तिथ थे।
मुकेश कुमार की रिपोर्ट