सिकंदरा थाना में गोलू यादव के अपहरण होने का मामला उसके पिता धारो यादव द्वारा दर्ज कराया था. सिकंदरा थाना अध्यक्ष सदाशिव साहा के तत्परता से महज 15 घंटे में अपहरण के मामले का उद्भेदन कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू यादव पिता धारो यादव शौच के लिए अपने घर के ही निकट चिमनी भट्टा पर गया था. परिजनों का आरोप है कि चिमनी भट्टे से ही गोलू यादव का अपहरण हो गया है. इस मामले में गोलू यादव के परिजनों ने सिकंदरा थाना में अपहरण का केस 11 मार्च को दर्ज कराया था. इस मामले में सिकंदरा थाना में कांड संख्या 68/21 भारतीय दंड संहिता की धारा 363/365 के तहत अपहरण का केस दर्ज किया गया था.
देखें वीडियो,jamui, SDM प्रतिभा रानी ने सिकंदरा में राइस मिल और निजी चावल Godown में मारा छापा
सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने तत्परता दिखाते हुए गोलू यादव को 15 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोलू यादव को सिकंदरा-शेखपुरा जिला सीमा पर बोरवेल से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गोलू यादव इससे पूर्व भी 8 साल पहले इसी तरह से घर छोड़कर चला गया था.वह किसी मानसिक परेशानी के वजह से घर छोड़कर भाग गया था. पूर्व की तरह इस बार भी मानसिक परेशानी की वजह से गोलू यादव घर से भाग गया था.गोलू यादव का किसी ने अपहरण नहीं किया था. गोलू यादव को बरामद कर पुलिस थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट