जमुई, सिकंदरा बाजार में विगत 2 अप्रैल को 5 दुकानों में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर किराने का सामान चोरी कर लिया था. इस चोरी की घटना के बाद से सिकंदरा बाजार के स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर डीएसपी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम द्वारा चोरी की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी के कांड का उद्भेदन कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर 11 बोरा चावल, तीन बोरी आलू ,3 बोरा मूढ़ी, 3 बोरा चोकर एवं चोरी में उपयोग किया गया ठेला रिक्शा एवं अन्य चोरी हुआ सामान बरामद किया गया. चोरों का मुख्य सरगना मुकेश राम है, जोकि चंदन कुमार, सूरज कुमार ,सुमित कुमार, दीपक कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.इस चोरी की घटना में अपराधियों के पकड़ाये जाने से सिकंदरा बाजार के व्यापारियों एवं आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. जमुई सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी और कहा टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
छेड़खानी के आरोप में हत्या की घटना को दिया अंजाम,घर से खींच कर टांगी से काटकर हत्या
इस चोरी की घटना के उद्भेदन में छापेमारी टीम में सिकंदरा थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा, एएसआई राकेश कुमार , रामेश्वर प्रसाद, जेएसआई राज किशोर पासवान, लालबाबू महतो एवं थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट