सिकन्दरा में दिखा शराब बंदी का नमूना शराब के नशे में दिखे सिकन्दरा थाना के चौकीदार जहाँ एक और शराब बंदी को सरकार और पुलिस सफल बनाने के लिए प्रतिदिन नए-नए कानून ला रहे हैं, तरह तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है और शराबबंदी को सफल बताने को लेकर हो होड़ लगी हुई है।बाबजूद सारे दावों की पोल खोल दी यह सिकंदरा थाना का चौकीदार। जानकारी के अनुसार बता दें कि कामेश्वर यादव उर्फ बंबर चौकीदार सिकन्दरा थाना में कार्यरत है।
रविवार की संध्या शराब के नशे में एक होटल दिखे यह चौकीदार।जिसके बाद तमाशा करे चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा कुछ ग्रामीणों के मदद से नशे में धुत चौकीदार को उठाने की कोशिश किया जा रहा है परंतु चौकीदार इतने नशे में था उसे खड़ा होने की हिम्मत नहीं था। जिससे यह मालूम पड़ता है, की शराब बंदी कितने हद तक सफल है। सारी शराबबंदी के दावों की पोल खुलती है ऐसे घटनाओं से।