सिकन्दरा युवा सेवा में भोजपुरी गायकों ने बिखेरे अपने जलवे थके हारे बमों को अपने भजनों से थिरकने को किया मजबूर बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार निशा दुबे एवं आनीष सिंह ने अपने मधुर आवाजों में बाबा भोले के भजनों को गाकर सभी कांवरियों को थिरकने को मजबूर कर दिए। सभी काँवरिया इनके भजनो को रुक का आनन्द लिए जिसके बाद एक अलग ऊर्जा के साथ आगे निकले।
बता दे किसिकन्दरा युवा सेवा शिविर ने बांका जिला के जिलेबिया मोड़ के समीप सावन के इस पवित्र महीने में निशुल्क बोल बम एवं डाक बम सेवा शिविर का आयोजन कई वर्ष से किया जा रहा है । जिसमें सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा से गंगाजल उठाकर कांवरिया देवघर के बाबा बैधनाथ धाम के लिए सेकड़ो किलोमीटर की दूरी पैदल यात्रा करते हुए पहुँचते है। जब कांवरिया पैदल के रास्ते इस सिकन्दरा युवा सेवा शिविर में पहुंचते हैं तो डगमगाते हुए पैरों को यहां सुकून मिलता है। 50 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने के बाद कांवरियों को शिविर में काफी आराम मिलता है। थके-हारे कावंरियों को उर्जा मिलती है।
इस शिविर में पहुंचते ही कांवरियों की सेवा ठंडे पानी गर्म पानी से पांव सेंकते ही कांवरिया आराम महसूस करते हैं। फिर नींबू-पानी पीते ही तरोताजा हो जाते हैं। इस सेवा शिविर में सिकन्दरा क्षेत्र के लोग काफी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते है। साथ इस सेवा शिविर में भोजपुरी गायकों के द्वारा बाबा भोले की मधुर संगीतओं से भी सभी थके हारे बमों को एक अलग उर्जा भी देती है। ताकि सेवा में बम भक्तिमय हो जाए।इस मौके पर अध्यक्ष अमित कुमार भगत नवीन वर्णवाल गगन गुप्ता गोल्डन गुप्ता प्रवीण कुमार मिश्रा आशीष गुप्ता के साथ-साथ शिविर के सभी गणमान्य सदस्य मौके पर उपस्थित थे।